*पिंटू कुशवाहा दिनकर*
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में घना कोहरा एवं शीतलहर को लेकर ठंड बढ़ गई है।बड़कागांव अंबेडकर मोहल्ला निवासी सुरेश भुइयां का 35 वर्षीय पुत्र अजय भुइयां की मौत हो गई।उसके पिता सुरेश भुइयां ने बताया कि मेरे पुत्र अजय भुइयां को 19 दिसंबर को ठंड लग गया था।इस कारण उसका पैर – हाथ लूज हो गया था।गंभीर अवस्था में बड़कागांव अस्पताल ले जाएगा जहां 8:00 बजे रात्रि तक इलाज किया गया तबीयत अधिक बिगड़ जाने के कारण उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया।जहां इलाज चल रहा था ।21 दिसंबर को तबीयत अधिक बिगड़ गई थी।लेकिन रविवार होने के कारण डॉक्टर नहीं थे।सोमवार को डॉक्टरों द्वारा रांची रिम्स के लिए रेफर किया जा रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

क्या कहना चिकित्सा प्रभारी का
__________________
चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि शनिवार को अजय भुइयां का इलाज डॉक्टर किरण द्वारा किया गया था।उन्होंने बताया कि किरण के अनुसार बीपी मरीज का बीपी हाई हो गया था एवं लकवा ग्रस्त हो गया था।गंभीर अवस्था होने के कारण उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया था। ठंड के प्रभाव के कारण बड़कागांव में यह दूसरी घटना है।19 दिसंबर को इसी मोहल्ले में सरजू राम की मौत ठंड लगने से हो गई थी।
घर का कमाऊ लड़का था अजय भुइयां
_________________
सुरेश भुइयां ने बताया कि घर का कमाउ लड़का अजय था. वह अपने पीछे एक पुत्र पत्नी एवं वृद्ध माता-पिता को छोड़ गया है।उसकी मौत हो जाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाएगी। मजदूरी कर हम सभी को भरण – पोषण करता था। उसकी पत्नी सीता देवी 14 वर्षीय पुत्र शहंशाह कुमार को अब दिक्कत हो जाएगा।
ठंड से बचने के लिए चिकित्सक का सलाह
_________________
बड़कागांव अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने ठंड से बचने के लिए सलाह दिया है कि कान एवं छाती को ढक कर रखें.गरम सुषुष्म पानी से स्नान करें।गरम भोजन करें।ठंडा भोजन न करें। आवश्यक काम से ही बाहर निकले।
उन्होंने कहा कि ठंड लगने से भी लोगों को लकवा मार सकता है।इसलिए ठंड के दिनों में लकवा की बीमारी बढ़ जाती है।ठंड में सभी लोग सावधान रहें।
क्या कहना प्रमुख प्रतिनिधि का
__________________
प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइयां ने कहा कि बड़कागांव में ठंड बढ़ गई है।अब तक गरीबों को कंबल वितरण नहीं किया गया है।दलित समाज से दो लोगों की ठंड से मौत हो जाना चिंता का विषय है। मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि क्षेत्र में कंबल का वितरण किया जाए एवं अलाव का व्यवस्था किया जाए।

