Breaking
31 Jan 2026, Sat

यज्ञ के दौरान मांस, मुर्गी, मछली का सेवन नहीं करेंगे मुस्लिम समुदाय के लोग 

पिंटू कुशवाहा दिनकर 

बड़कागांव: प्रखंड अंतर्गत ग्राम बादम में जामा मस्जिद के प्रांगण में हिंदू – मुस्लिम बुद्धिजीवी वर्ग की विशेष बैठक हुई। बैठक में बादम पंच वाहिनी मंदिर के पास होने वाले श्री श्री 1008 शतचंडी महा यज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान हिन्दू समाज के लोगों ने कहा के बादम में कभी भी यज्ञ नहीं हुआ है। हमलोग मुस्लिम समाज से यज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपेक्षा करते हैं। यज्ञ की पवित्रता के लिए जरूरी है के क्षेत्र में मांस, मुर्गी, मछली और शराब का सेवन न हो। जिसपर मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा के अगर आप हमें भाई मान कर सहयोग के लिए आए हैं तो हमारा दायित्व है के हम अपने भाई का सहयोग करें। हमारे बाप दादा इसी गांव में भाईचारगी से साथ रहते आए हैं और उनकी विरासत को संभाल के रखना हम सब की जिम्मेवारी है 

इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने आश्वस्त किया के यज्ञ के दौरान मुस्लिम मुहल्ले में न ही जीव हत्या होगा न ही मांस, मुर्गी, मछली का सेवन होगा। हमारे मुहल्ले में शराब न ही बनता है और न ही बिकता है। इस लिए आस पास जहां भी शराब बनता या बिकता है उसकी बंद करवाने के लिए हिन्दू समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना होगा।

यज्ञ 29 अप्रैल से शुरू होगा और 7 मई को समाप्त होगा। 27 अप्रैल से 8 मई तक मुस्लिम मुहल्ले में मांस, मछली का सेवन बंद कर दिया जाएगा। यज्ञ के दौरान कोई असमाजिक तत्व किसी तरह का गलत कार्य करता है तो उसके लिए पूरे समाज को दोषी न माना जाए। कोई भी गलत कार्य करता है तो उसे दोनों समाज के लोग मिल कर दंडित करें।यज्ञ के लिए मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा भी चंदे के रूप में आर्थिक सहयोग किया जाएगा। जैसे अभी हमलोग भाईचारगी दिखा रहे हैं वैसे आगे भी इस भाईचारगी को कायम रखा जाएगा यही हमलोग कामना करते हैं।मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य राजा खान, पंचायत समिति प्रतिनिधि संतोष महतो, उप मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, बादम अंजुमन सदर मो मोकीत उल्लाह, सचिव शहंशाह खान, शेख अबदुल्लाह, समाजसेवी गौतम वर्मा, नरेश साव, हाजी अजहर इमाम, जमाल सगीर, टिकेंद्र महतो, प्रकाश राम, प्रमोद कुमार, मोदस्सर खान, नसीब खान, विक्रम गुप्ता, गोविंद महतो, संजय कुमार, कैलाश कुमार, त्रिवेणी महतो, ज्ञानी महतो, जावेद हुसैन, शहीद अहमद, मिसबाहुल इस्लाम, गुड्डू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now
WhatsApp