
अदानी आरएनआर को लेकर आयोजित आमसभा के दौरान घटना को दिया गया अंजाम
लगभग आधे दर्जन लोगों को घंटों बंधक बनाकर ग्रामीणों ने रखा , शपथ पत्र के बाद छोड़ा
बड़कागांव – अदानी द्वारा बड़कागांव प्रखंड के चंदौल गांव में पुनर्वास कॉलोनी बनाने को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसका ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध किया गया। जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन के कोई भी अधिकारी व कर्मचारी आमसभा स्थल पर नहीं पहुंचे। इस बीच आक्रोर्षित ग्रामीणों ने कंपनी के समर्थन करने के आरोप में आधे दर्जन लोगों को बंधक बनाकर घंटो रखा साथ ही साथ कई लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई जिसको लेकर बड़कागांव थाने में मामला दर्ज किया गया।
क्या है मामला-
कंपनी को किसी भी शर्त पर जमीन नहीं देने को लेकर गोंदलपुरा गांव में लगभग 2 वर्षों से ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं और कंपनी का विरोध कर रहे हैं। इस बीच विभिन्न कंपनियों द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया जिसे ग्रामीण व भु रैयतों द्वारा विरोध जताया गया। वही गोंदलपुरा कोल खनन परियोजना अंतर्गत विस्थापित लोगों का पुनर्वास हेतु चंदौल गांव को चयनित किया गया। जिसको लेकर बुधवार को आम सभा का आयोजन किया गया था। आमसभा में पहुंचे ग्रामीणों द्वारा कुछ लोगों पर कंपनी के समर्थन करने का आरोप लगाकर जबरन बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी गई जिसमें गंभीर चोट भी लगी है जिसको लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया। दर्ज किए गए मामले में आवेदन कर्ता डुंडी टांड़ निवासी ललित महतो के पुत्र पप्पू कुमार ने आवेदन में लिखा है कि मैं अपने पानी प्लांट से घर जा रहा था इस बीच होरम मोड में उपस्थित ग्रामीणों ने जिसका नेतृत्व अरुण कुमार, देवनारायण महतो, राजबल कुमार, भूलन महतो एवं सुरेश कुमार दांगी लाठी ,डंडा एवं धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे हम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और मेरे पॉकेट से नगद ₹5000 भी छीन लिया तथा बंधक बना लिया गया । वहीं दूसरे मामले में चंदौल निवासी अवधेश सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि मैं मुखिया प्रतिनिधि संनित महतो के आवासीय कार्यालय पर निजी कार्य हेतु गया था इस बीच अरुण महतो, विनय महतो, चंदन कुमार एवं सफदर इमाम मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेरे माथा में गंभीर चोट आया और मैं बेहोश होकर गिर गया जिसे मुखिया ऐतवरिया देवी के पति संनित महतो के द्वारा बचाया गया और इलाज हेतु बड़कागांव अस्पताल भेजा गया।

ग्रामीणों के विरोध के बाद नहीं पहुंचे अधिकारी-
वही ग्रामीणों के विरोध के बाद कोई भी अधिकारी व कर्मचारी आमसभा आयोजित स्थल चंदौल पंचायत भवन नहीं पहुंच पाए। जिसको लेकर चर्चा है कि मुखिया इतवारिया देवी द्वारा आम सभा को रद्द किया गया है। वही अदानी कंपनी अधिकारी अनिमेष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आमसभा की सफल सुनवाई हुई जिसमें कुछ लोगों ने विरोध किया और कुछ लोगों ने समर्थन किया।
घंटों बंधक रहने के बाद भी मुखिया प्रतिनिधि ने नहीं कराया मामला दर्ज-
क्षेत्र में चर्चा है कि चंदौल मुखिया प्रतिनिधि संनित महतो को कंपनी के समर्थन करने के आरोप में ग्रामीणों द्वारा घंटो बंधक बनाकर रखा गया और कंपनी के समर्थन नहीं करने की शर्त पर शपथ पत्र में हस्ताक्षर करने के बाद छोडा गया। बावजूद इसकी शिकायत थाने में नहीं की गई। वही सूत्र के अनुसार ग्रामीणों द्वारा आधे दर्जन से अधिक लोगों की जमकर पिटाई की गई थी और बंधक बनाकर घंटो रखा गया था जिसकी शिकायत भी थाने में अभी तक नहीं की गई है।


