Breaking
31 Jan 2026, Sat

शिक्षिका की कर्तव्य को भुलाया नहीं जा सकता : रोशन लाल

बड़कागांव : पीएम श्री मध्य विद्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक कुमार एवं संचालन शिक्षक चेतलाल राम व नीलू कुमारी ने किया। यह समारोह सेवानिवृत शिक्षिका बिना साहू एवं स्थानांतरित शिक्षिका हुस्ने आरा की विदाई के लिए किया गया। सेवानिवृत शिक्षिका बिना साहू पीएम श्री मध्य विद्यालय में दिसंबर 2002 में पदस्थापित हुई थी,जो 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्ति हुई।बिना साहू को भावभीनी पूर्वक विदाई दी गई।मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह कुशवाहा समाज के अध्यक्ष सोहनलाल मेहता भाजपा के पिछड़ी जाती जिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ बालेश्वर महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह ,रामगढ़ जिला के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मनोज राम, टुकेश्वर प्रसाद,शामिल हुए।विधायक मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षिका की विदाई समारोह देखकर मुझे छात्र जीवन याद आ गया। इस विद्यालय की वीणा साहू जिस तरह से कर्तव्य व निष्ठा पूर्वक पठन – पाठन में ध्यान दी,उसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है।और यह शिक्षिका प्रेरणा के पात्र हमेशा बनी रहेगी। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि बिना साहू विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए लोकप्रिय शिक्षिका रही है।वरिष्ठ शिक्षक चेतलाल राम ने कहा कि बिना साहू 2002 से अब तक ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य को निर्वहन की है। उनसे मैं आशा करता हूं कि विद्यालय मैं आते जाते रहे। समारोह को में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-एक करके सेवानिवृत शिक्षिका बिना साहू एवं स्थानांतरित शिक्षिका हुस्ने उपहार को भेंट किया।इसके अलावा बिना हम साहू के पति एवं उनके पूरे परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर द्वारिका प्रसाद ,अमृता गुप्ता, अनुप्रिया गुप्ता ,अमित कुमार गुप्ता ,विमला साहू, राजेश गुप्ता, आरव गुप्ता ,शिक्षक विनोद रजक, चेतलाल राम ,हेमेंद्र कुमार ,दीपक राणा, नीलू कुमारी, सेवानिवृत्ति शिक्षक विजय कुशवाहा, शिक्षिका बीना मिश्रा, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारणी प्रसाद, निधि कुमारी सिंह, निगर सुलताना, चमेली कुमारी, मुनेश कुमार राम ,रामवृक्ष राम कमलेश श्रीवास्तव ,राजू कुमार, देवेंद्र कुमार, तुलसी कुमार ,देवनाथ कुमार, रवि कुमार रवि, कैसर अंजुम, देवनाथ कुमार ,जमशेद अंसारी ,कार्तिक सोनी चंद्रावती वर्मा, शकुंतला कुमारी, रजनी कुमारी, पुष्प कुमारी, बसंती कुमारी, विद्यार्थी में सागर कुमार सत्यम कुमार सिद्धांत कुमार महेश कुमार शामिल थे विदाई समारोह में छात्राओं द्वारा एवं शिक्षकों द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now
WhatsApp