Breaking
6 Dec 2025, Sat

बड़कागांव: प्रखंड अंतर्गत ग्राम जुगरा, आराहारा ,चेपाकला, चेपाखुर्द ,डाडी कला, पंकरी बरवाडी, समेत दर्जनों गाँव के ग्रामीणों द्वारा दिनांक 6 फरवरी 2025 दिन गुरुवार को एनटीपीसी के कट ऑफ डेट को लेकर एकदिवसिये धरना प्रदर्शन किया जाएगा l इस संबंध में विस्थापित और प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है l ज्ञात हो की जिस तिथि से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को पूर्ण रूपेण विस्थापित किया जाएगा उस तिथि से कट ऑफ डेट की मांग ग्रामीण कर रहे हैं , जबकि एनटीपीसी 2016 को कट ऑफ़ डेट मानते हुवे विस्थापन का लाभ देती है l इसी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया जो 10:00 बजे दिन से शाम के 4:00 बजे तक है l इसमें लगभग 500 से 1000 के बीच महिला पुरुष उपस्थित होने की संभावना है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed Latest News

Call Now
WhatsApp