Breaking
31 Jan 2026, Sat

बड़कागांव– जीसस मिशनरी सोसायटी के सेक्रेटरी समाजसेवी नकुल महतो के सौजन्य से बरतुआ गांव के हेन्डा टोला एवं बरतूआ गांव में दो नए चापाकल का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन नकुल महतो के हाथों फीता काटकर किया गया । नए चापाकल लगने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई। नकुल महतो ने बताया कि प्रभावित गांवों के लोग दूर तालाब नदी से पानी लाकर खाना बनाने और पीने का काम करते थे। चापाकल लगने से लोगों काफी लाभ मिलेगा। मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से सबीना एक्का, आशा मिंज, कुंजन टूटी कुमारी, टोप्पो आशा कुजूर, पूनम लता कुल्लू, जनसिता तिर्की, उर्सला टोप्पो के अलावा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now
WhatsApp