
बड़कागांव — प्रखंड अंतर्गत महुंगाई कलां, हरली, महुंगाई खुर्द, पुंदौल तथा बादम के किसानों के बीच जिला उद्यान विभाग के अली रजा के नेतृत्व में भिंडी,बैगन,लोकी, टमाटर,करेली, परवल, इत्यादि सब्जियों का बीज वितरण किया गया। ताकि किसान अपनी जीविका उपार्जन कर सकेगा।अली रजा ने किसानों को जैविक खेती व सभी तरह के फसलो के बारे में किसान को बताया तथा मौसम के अनुसार फसल लगाने का तर्क दी। और समय पर फसलो को घर-पतवार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई, काम करने वाले किसानों को बढ़ावा देने के लिए उपकरण भी दिया जाएगा।मौके पर मुख्य रूप से किसान मो.देवन्ती, सुशीला देवी,पुखन महतो,सेवक महतो, विकास कुमार,निरसवा देवी,फुलमतीया देवी, केवल महतो, सुनिता देवी, अनुराधा देवी, शांति देवी,शकिला खातून, राधा देवी, अरशद अंसारी,शेरून निशा के अलावे सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थें।

