
पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है
बड़कागांव — बीते 28 दिसंबर को जुगरा गाँव से लापता 28 वर्षीय महिला किरण देवी की लाश शनिवार को 11:00 बजेजुगरा गाँव से सटे जंगल से मिला। घटना की जानकारी मिलते हीं डाड़ी कलां थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग भेज दिया।

शव मिलने के बाद मृतिका की माँ ने अपने दामाद अजय साव पर हत्या करने का आरोप लगाई है। मामले को लेकर डाड़ी कलां थाना में मृतका की मां ने आवेदन देकर पुलिस से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । वहीं डाड़ीकला थाना प्रभारी पिंटू कुमार से पूछे जाने पर बताया कि शव को हजारीबाग पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। जो भी इसमें दोषी होंगे उन पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पति अजय साव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताते चले कि डाड़ीकला थाना में पत्नी की गुमशुदगी को लेकर पति नापोखुर्द निवासी अजय साव ने 28 दिसंबर को आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया था।

