Breaking
31 Jan 2026, Sat

बड़कागांव में जल्द बनेगा बाईपास, लगेगा पूर्ण रूप से नो एंट्री

एनटीपीसी विस्थापितों को मुआवजा की राशी नई कटऑफ रेट से दे

बड़कागांव –हजारीबाग जिला ग्रामीण विकास कार्यालय में आहुत जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति बैठक में बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने बड़कागांव के विभिन्न लंबित योजनाओं एवं नए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का बात कहा जिसमें उन्होंने कहा कि

 झारखण्ड सरकार के पूर्व जल संसाधन, एवं पेयजल और स्वच्छता विभाग के मंत्री  चन्द्र प्रकाश चौधरी के कार्यकाल में वर्ष 2016-17 में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के डूमारो स्थित संजीवनी पानी नाम से प्रचलित बड़कागांव कर्णपुरा क्षेत्र के लोगो को जलापूर्ति के लिए लाई गयी लगभग 9 करोड़ राशि की योजना का कार्य आज तक बंद हैं। किस कारणवश से आज तक यह योजना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ हैं। जानकारी उपलब्ध करते हुए यथाशीघ्र इस योजना को पूर्ण करें ।

एन.टी.पी.सी. के द्वारा विस्थापितों, प्रभावितो एवं अधिग्रहण क्षेत्र के लोगो को सरकार के नियमावली के अनुसार उचित मुआवजा की राशि मुहैया नही हुई हैं। विस्थापितों को मुआवजा की राशी नई कटऑफ रेट से मिलनी चाहिए।

एन.टी.पी.सी. के अनुसार सी.एस.आर का फण्ड उसके अधिग्रहण क्षेत्र में से सत प्रतिशत उपयोग किया जाए । बड़कागांव के हेंदेगीर पुलिस कैंप को स्कूल भवन से तत्काल हटाने और बड़कागांव के चेपकला के मध्य विद्यालय को शिफ्ट करने।

बड़कागांव प्रखंड में उच्चस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था के लिए, डिग्री एवं तकनीकी शिक्षा हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण किया जाए ।

बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड नहीं बन रहा हैं, यथाशीघ्र कुछ स्थानों में आधार एनरोलमेंट सेंटर शुरू किया जाए ।

बडकागांव प्रखंड मुख्यालय में उच्च स्तरीय खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाए ।

सड़क दुर्घटना को देखते हुए घना आबादी क्षेत्र बड़कागांव, केरेडारी एवं बादम होते हुए मुख्य चौक तक पूर्ण रूप से नो एंट्री लागू किया जाए ।

बड़कागांव मुख्य चौक में पूर्वी, पश्चिमी  एवं मध्य पंचायत में टाउनशिप के आधार पर बिजली बिल लिया जाता हैं जबकि इसका फीडर अलग नहीं हैं यह ग्रामीण क्षेत्र में आता हैं। इसपर रोक लगाई जाय।

बडकागांव चौक में तहसीलदार भवन के बगल में पुस्तकालय भवन बना हुआ हैं उसमे पुस्तकालय शुरू किया जाए। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ लिखकर अपना करियर बना सके।

बादम से चरही तक प्रस्तावित सड़क को टू-लेंन बनाया जाए ।

 एन.टी.पी.सी या त्रिवेणी का जो ट्रांसपोर्टिंग किया जाता हैं, पब्लिक रोड को छोड़ते हुए अलग बाय पास रोड बनाया जाए ।

 बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में अतिशीघ्र बस स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड का निर्माण किया जाए। चुकी बस स्टैंड नहीं रहने के वजह से बडकागांव मुख्य चौक में बस खड़ी होती है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा विधायक रोशन लाल चौधरी ने बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड के लिए कई अन्य बिंदुओं पर भी अपने बातों को प्रमुखता के साथ रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now
WhatsApp