Breaking
6 Dec 2025, Sat

बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत डाडी कला गांव के  घरों में इंडक्शन चूल्हा का प्रयोग होने को लेकर  अज्ञात ठगों के द्वारा  बिजली विभाग के नाम से झूठी खबर फैलाकर 50 हजार रुपया फाइन लगाने के नाम से पैसे ऐंठने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण इसे बिजली विभाग की कार्रवाई समझकर लोग दहशत में आ गए और महिलाएं अपने इंडक्शन चूल्हा को खोलकर घर से दूर खेतों में छुपाना शुरू कर दिए। छुपाने का होड़ ऐसा मचा कि जितने घरों में इंडक्शन चूल्हा का प्रयोग होता था, वे सभी में इधर-उधर छुपाने के लिए अफरा तफरी मच गई। अफवाह यह भी फैला दी गई की एक तकनीकी उपकरण है, जिसके मदद से 1 किलोमीटर के दायरे तक जिन-जिन घरों में इंडक्शन का चूल्हा का प्रयोग होता है उसे तकनीकी उपकरण पहचान लेगा और बिजली विभाग उसे पकड़ लेगी। यह अफवाह अगल-बगल के गांव में दूर-दूर तक फैल गई। और यह एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया। वहीं मामले को लेकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रभास कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा इंडक्शन चूल्हा जांच,ऐसी कोई भी मुहिम नहीं चलाया जा रहा है, यह पूरी तरह से अफवाह है, बिजली विभाग के नाम से कोई भी पैसा अगर मांगता है तो उन्हें नहीं दें, उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले करें। ग्रामीण ठगों से बचे  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed Latest News

Call Now
WhatsApp